हाथरस, जुलाई 8 -- नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को किया शांत हाथरस। शहर के जलेसर रोड पर कांशीराम टाउनशिप के लोगों को कई दिनों से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को लोगों का सब्र का बांध टूट गया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए हाथरस जलेसर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे बिजली अधिकारी व पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करते हुए जाम खुलवाया। शहर के कांशीराम टाउनशिप में पांच सौ के करीब आवास हैं। इन आवासों में कई दिनों से लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार टाउनशिप के लोगों ने बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों को बताया, लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हुआ। इस कारण लोगों का गुस्सा फूट गया। लोग...