बदायूं, अप्रैल 24 -- कांग्रेसियों ने असरासी फीडर पर 15 दिन से चल रहे बिजली संकट को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। डीएम को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि असरासी फीडर पर पिछले 15 दिन से बिजली संकट बरकरार है। जिससे किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की असरासी बिजली फीडर के अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कहा,सिंचाई के अभाव में किसानों की मक्का, मूंगफली और मेंथा की फसलें सूखती जा रही है। ज्ञापन देने वालो में वीरपाल सिंह यादव, लोकेश पंडित ,मुकेश शास्त्री ,विनोद कुमार ,दानवीर, अमर सिंह, बृजपाल जितेंद्र, सतपाल, राम प्रसाद, चंद्रभान राजवीर, महेंद्र ,सोनपाल ठाकुर, सेवाराम आदि उपस्थित र...