मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। एक तरफ बिजली संकट को लेकर सरकार चितिंत दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थानों और नेशनल हाइवे के किनारे दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। मंगलवार को दिन में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुजौटी के पास सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती मिली। बिजली बचत को लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत प्रशासन लापरवाह बना रहा। नगर पालिका समेत नगर पंचायतों प्रशासन की तरफ से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी के लिए सड़क किनारे और नेशनल हाइवे के किनारे स्ट्रीट लाइट स्थापित किया गया है। लेकिन स्थिति यह है कि सड़क किनारे लगाया गया स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलता रहता है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी राजमंगल, जयनाथ यादव, अमरजीत चौहान ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार की तरफ से ऊर्जा बचत को लेकर लोगों को जागरुक किया जाता है, वही...