धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद जिले में बिजली संकट से अवगत कराते हुए सांसद ढुलू महतो के प्रतिनिधि कैलाश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को को विभाग के जीएम अशोक कुमार सिन्हा व अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप से मिला। बताया कि लोग बिजली संकट परेशान हैं। राहत दिलाने की मांग की। अधिकारियों ने उनके बातों को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बिजली संकट से राहत मिलेगी। कई योजनाओं का काम चल रहा है। काम पूरा होने पर अच्छी बिजली मिलेगी। मौके पर भाजपा नेता संजय झा, विशाल कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, मंतोष साव, विजय राणा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...