बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- बिजली संकट की मार से कराह रहा पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जान पर बन आई मरीजों की, बिजली विभाग बना मूकदर्शक फोरलेन निर्माण के दौरान कटी बिजली की मेन लाइन, अबतक नहीं जुड़ी जेनरेटर सहारे चल रहा अस्पताल, हर माह लाखों का हो रहा डीजल खर्च फोटो : पावापुरी अस्पताल : बिजली कटने के बाद जेनरेटर की रोशनी में चल रहा आईसीयू वार्ड पावापुरी, निज संवाददाता। इन दिनों पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भीषण बिजली संकट की मार झेल रहा है। अस्पताल प्रशासन से लेकर मरीज और उनके परिजन तक अनियमित बिजली आपूर्ति से काफी परेशान हैं। कभी अचानक बिजली चली जाती है, तो कभी वोल्टेज इतना कम होता है कि महंगे मेडिकल उपकरण ठप पड़ जाते हैं। हालत यह है कि कभी-कभी गंभीर मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन खुद को लाचार महसूस कर रहा है। आईसीयू मे...