मेरठ, अगस्त 12 -- ऊर्जा भवन के सामने प्रभातनगर में 16 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने के मामले में जेई सिविल लाइन गोपीचंद पर विभागीय कार्रवाई हो गई। उनका प्रशासनिक आधार पर तबादल कर दिया गया। फूलबाग कॉलोनी के पूर्व पार्षद नीरज ठाकुर एवं प्रभातनगर के उपभोक्ता आशीष अग्रवाल की जेई गोपीचंद के साथ बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो गई थी। दूसरी ओर, शारदा रोड ब्रह्मपुरी और घंटाघर उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियरों के तबादले किए गए। तीनों जूनियर इंजीनियर के इंक्रीमेंट को रोक दिया गया है। कार्रवाई की पदोन्नति पर भी असर पड़ेगा। अधीक्षण अभियंता शहर महेश कुमार एवं अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई की पुष्टि की। बताया सिविल लाइन बिजलीघर पर तैनात जेई गोपीचंद का तबादला जेलचुंगी उपकेंद्र पर कर दिया है। घंटाघर उपकेंद्र प...