जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने सोमवार को बिजली विभाग के जनरल मैनेजर सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार से मुलाकात कर मानगो क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उद्घाटित बालिगुमा पावर ग्रिड को आज तक कुंवरबस्ती सब स्टेशन से सीधे नहीं जोड़ा गया, जिससे क्षेत्र में बिजली संकट बना रहता है।विकास सिंह ने कहा कि बीते काफी देर तक बिजली बाधित रही, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई। जवाहर नगर रोड नंबर 15 के माध्यम से अस्थाई रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वहां की लोड क्षमता 16 मेगावाट है, और अधिक लोड देने पर तार फटने का खतरा बना रहता है।साथ ही विकास सिंह ने बेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर सवाल उठाते हुए कहा...