बुलंदशहर, जून 13 -- जहांगीराबाद बड़े बिजली घर से जाडोल बिजलीघर को आने वाली हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ जाने से 32 गांव की आपूर्ति सुबह 11:20 से ठप पड़ी हुई है। बिजली विभाग के कर्मचारी हाईटेंशन लाइन के फाल्ट की पेट्रोलिंग करने में जुटे हैं। जहांगीराबाद बड़े बिजलीघर से जाडोल बिजली घर को आपूर्ति की जाती हैं। शुक्रवार को लगभग 11 बजे तेज हवा का झोंका आने से हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। इसके बाद जाडोल बिजली घर की आपूर्ति ठप हो गई। जाडोल बिजली घर की आपूर्ति ठप होने के साथ-साथ क्षेत्र के 32 गांवों की भी आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। आपूर्ति ठप होने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने जाडोल बिजली घर के जेई को फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसानों का फोन रिसीव नहीं किया। उधर, बिजली आपूर्ति ठप होने से किसानों में हाहाकार मच गया...