बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- बुलंदशहर। जिले में तीन दिनों से भारी बारिश के चलते बिजली सप्लाई लड़खड़ा गई है। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को बारिश से 33 केवीए की लाइनों में ब्रेकडाउन हो गया। लाइनों में जगह-जगह फॉल्ट होने के साथ केबिल बक्शा फट गया। बारिश के चलते घंटों बिजली संकट झेलना पड़ा। पावर कॉरपोरेशन की टीम दिनभर पेट्रोलिंग कर सप्लाई को सुचारु करने में जुटी रहीं। तेज बारिश ने शहर से लेकर देहात तक की बिजली व्यवस्था चौपट कर दी। बारिश ने पूरे कई घंटों के लिए बिजली का फ्यूज उड़ा दिया। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते कुछ बिजली उपकेंद्रों में ब्रेकडाउन, तार टूटने, इंसुलेटर डैमेज होने से लेकर केबिल फटने बक्शा की शिकायतें रही। जबकि कई उपकेंद्रों में जलभराव भी हुआ। पावर कॉरपोरेशन की टीम हावी पेट्रोलिंग के लिए निक...