बुलंदशहर, जून 14 -- गर्मी में अघोषित बिजली कटौती, ट्रिपिंग और फाल्ट से उपभोक्ता बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। ऐसे में हेल्प डेस्क के साथ कंट्रोल रूम पर तमाम शिकायतें मिल रही हैं। अब पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ने अफसरों को पीक आवर्स में लोड, सप्लाई और पावर ट्रांसफार्मर आदि निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कोई दिक्कत न हो। गर्मी में बिजली सप्लाई को लेकर प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सप्लाई को बेहतर करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। रात के समय अफसरों को पीक आवर्स में अपने क्षेत्रों मे बिजली घरों का लोड, सप्लाई, पावर ट्रांसफॉर्मर आदि के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी पीक आवर्स में बिजली घर का निरीक्षण कर तकनीकी कमियों को दूर करें। जिससे उपभोक्ताओं को बिजल...