बुलंदशहर, जून 11 -- शहर में झुलसाती गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर से देहात क्षेत्रों तक लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने, केबल जलने और लोड बढ़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। गर्मी में बिजली का फ्यूज उड़ रहा है। लो-बोल्टेज और ट्रिपिंग के कारण एसी-कूलर व पंखा ठप हैं। जिलेभर में कहीं छह तो कहीं सात से आठ घंटे बिजली ठप हो रही है। गर्मी में उपभोक्ता बिलबिला उठे हैं। पावर कॉरपोरेशन की गर्मी में बेहतर सप्लाई की तैयारियां धराशायी नजर आ रही हैं। जिलेभर में बिजली सप्लाई को लेकर जो हालात बने हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। गर्मी और तपिश के कारण बिजली के फ्यूज उड़ रहे हैं। शाम के समय फाल्ट, ट्रांसफार्मर, लाइनों में खराब आदि की शिकायतें सबसे अधिक पहुंच रही हैं। रात के समय लोग बिजलीघर पर पहुंच रहे हैं। शाम को जब लोग अपने घरों को ...