भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रचंड गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति का हाल-बेहाल है। बुधवार को भी शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और पानी की कमी का सामना करना पड़ा। यह स्थिति तब बनी है जब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के निदेशक (ऑपरेशन) विजय कुमार ने खुद बिजली आपूर्ति में सुधार और उपभोक्ताओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। बता दें कि तीन दिन पहले ही समीक्षा बैठक में एसबीपीडीसीएल निदेशक ने सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि बिजली कटने के बाद समय पर आपूर्ति बहाल न होने, उपभोक्ताओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई न करने और बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। निदेशक के ...