शाहजहांपुर, जून 9 -- शाहजहांपुर। भीषण गर्मी में बिजली निगम के ट्रांसमिशन से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन तक के ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं, ऐसे में ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिला खामियाजा हजारों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है, जिसके चलते एसी, पंखे, कूलरो की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसका लोड बिजली के ट्रांसफार्मरों पर पड़ा है। अधिक लोड तथा लगातार गर्मी में ट्रांसफार्मरों के चलने से हीटिंग के चलते ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। जिससे कई घंटों बिजली सप्लाई बंद रहती है। ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए जिले के अधिकांश विद्युत उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मरों में कूलर तथा पंखे लगाए गए हैं। उसके बाद भी ट्रांसफार्मर ट्रिप हो जा रहे हैं। जिले के कलान विद्युत उपकेंद्र के लगे ट्रांसफार्मर...