सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- शिवहर। शिवहर नगर के वार्ड नंबर 2 में शनिवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में उषा शर्मा का घर जलकर बर्बाद हो गया। इस घटना में घर में रखें कपड़ा, बर्तन और खाद्य सामग्री सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी उषा शर्मा ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से सबसे पहले रेफ्रिजरेटर में आग लगी। इसके बाद देखते भी देखते आग की लपटे बगल के दूसरे कमरों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखें सभी सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। आग लगने से अगल-बगल में भी अफरा तफरी हो गया। सूरत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। स्थानीय लोग भी जुटकर आग बुझाने में लग गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...