जामताड़ा, अप्रैल 27 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी-शिमला गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से करीब लाखों रुपए की समान जल कर राख हो गया। घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी-शिमला निवासी नुनूलाल मंडल के घर में अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे इस अगलगी की घटना में घर में रखे पुवाल (बिचाली), लकड़ी एवं घरेलु सामान जल कर राख हो गया। हांलाकि इस अगलगी की घटना के बाद आग को देख घर वालों ने अग्निशमन वाहन को फोन करने के बाद गांव वालों के साथ मिलकर आग बुझाने का खुब प्रयास किया। परन्तु जब तक आग में काबू पाया गया ओर अग्निशमन वाहन आया। तब तक आग अपना काम तमाम कर घर में रखे सामान को जलाकर राख कर दिया। इस अगलगी घटना के बाद गृह स्वामी घांटी-...