हाथरस, सितम्बर 8 -- बिजली शिकायत का निस्तारण नहीं, कागजों में हो गई बैठे बैठे दूर -(A) बिजली शिकायत का निस्तारण नहीं, कागजों में हो गई बैठे बैठे दूर ऊर्जामंत्री से शहर के समाजसेवी ने एक्स पोस्ट कर की शिकायत लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग, समस्या दूर का मिला आश्वासन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धी शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर रहे है। शहर के एक उपभोक्ता द्वारा घर की लाइट पोल से खराब होने की शिकायत का निस्तारण विधुत विभाग द्वारा ऑफिस में बैठक ही कर दिया गया। अब उपभोक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर ऊर्जा मंत्री से सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने और विधुत शिकायत का निस्तारण करने की मांग की है। यूपीपीसीएल लखनऊ ने एक्स पर जल्द शिकायत का निस्तारण करने की बात कही है।बिजली ...