महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की पहल पर जंगल के अंदर बसे सभी वन ग्राम हाईमास्ट लैंप से रोशन हो गए हैं। जिन वनग्राम में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई है, वहां सोलर हाईमास्ट लैंप लगाया गया है। जिन वनग्राम में बिजली पहुंच चुकी है, वहां विद्युत सेमी हाईमास्ट लैंप लगाए गए हैं। एसबीआई बैंक ने इसके लिए सीएसआर फंड से धन दिया था। डीएम के निर्देश पर कार्यदायी संस्था आरईएस ने जिले के सभी 18 वनग्राम में हाईमास्ट लैंप लगा दिया है। रात में इसकी रोशनी से वनग्राम जगमग हो जा रहे हैं। वन्यजीवों से इससे सुरक्षा मिलेगी। वनग्राम के बाशिंदों ने खुशियों का इजहार करते हुए इस पहल के लिए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का आभार जताया है। हाईमास्ट लैंप लगाने के बाद एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार ने...