गिरडीह, जुलाई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि योजना का उद्देश्य घरों के छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करके मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इसके तहत घरों को सब्सिडी मिलती है, ताकि वे सौर पैनल स्थापित कर सकें, जिससे उन्हें बिजली बिलों पर बचत होती है और उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। उन्होंने जरेडा द्वारा लगाए गए सोलर सिस्टम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से 5000 से अधिक आबादी वाले...