बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिजनेस प्लान के तहत पावर कॉरपोरेशन 931.43 करोड़ करेगा। इस योजना के तहत बुलंदशहर समेत 14 जनपदों में क्षमतावृद्धि, विद्युत सुदृढीकरण, ओवर हैड लाईनो का भूमिगतकरण, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन, नए बिजलीघरों का निर्माण किया जाएगा। पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक के निर्देश पर अफसरों ने काम शुरु कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 तक बिजली व्यवस्था को बेहतर करने, प्रभावी और उपभोक्ता केन्द्रीय बनाने के लिए बिजनेस प्लान तैयार किया गया है। बिजनेस प्लान के तहत 931.43 करोड़ की लागत से बुलंदशहर समेत 14 जनपदों में विभिन्न योजनाए संचालित की जाएंगी। जिसमें क्षमतावृद्धि, विद्युत सुदृढीकरण, ओवर हैड लाईनो का भूमिगतकरण, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन, नए बिजलीघरों का निर्माण और पुराने उपकरणों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। स...