सोनभद्र, मई 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों, कान्ट्रैक्टरों और विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों व कांन्ट्रैक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य भी निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 27 मई,2025 तक विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक हड़ताड़ संभावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कान्ट्रैक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा क...