सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपद की बिजली व्यवस्था से उपभोक्ता आजिज हो चुके हैं। बिजली आने और जाने का कोई तय समय नहीं है। अघोषित कटौती से लोग बिलबिलाए हैं। ऊपर से लोकल फाल्टों ने जीना मुहाल कर रखा है। आये दिन ट्रांसफार्मर फुंक जा रहे हैं। जिसे ठीक होने में घंटों लग जा रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों को किसी भी तरह राहत नहीं मिल पा रही है। रात में बिजली की आवाजाही से लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। गुरुवार को भवानीपुर शहर और ग्रामीण 33 केवी लाइन के उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों मुंशीगंज, रामनगर, कजियारा, मो. शेख सरायं, इस्लाम बाग पटिया, तरीनपुर, भार्गव कालोनी, मिरदही टोला, कोट, कनवाखेड़ा, आवास विकास, गोड़ियन टोला, श्यामनाथ, रामलीला मैदान, विजयलक्ष्मीनगर, आर्यनगर, सिविल लाइन, तामसेनगंज, शास्त्रीनगर, पेपर मिल सह...