रायबरेली, अगस्त 19 -- बछरावां संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बछरावां के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर की अगुवाई में बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीओ को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि यदि सुझावों का निस्तारण समय से नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारियों ने एसडीओ भूषण प्रधान को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कहा कि रात में नगर पंचायत की विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस समस्या को तत्काल निदान के लिए कर्मियों का एक विशेष दल गठित किया जाए। इनका मोबाइल नंबर सूचना पट पर अंकित किया जाए। कस्बे से मिले हुए ग्राम बिशुनपुर में स्थित पावर हाउस में थोड़ी सी बरसात होने पर जल भराव का सामना करना पड़ता है। जल भराव की समस्या से निदान हेतु पावर हाउस का धरा...