बिजनौर, जून 16 -- बिजली आपूर्ति की हालत नगीना लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे जनपद में बद से बदतर है। भीषण गर्मी में जनता त्रस्त है। आसपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार के मुताबिक सप्ताह भर में निराकरण न हुआ तो 24 जून को सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में डीएम दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सोमवार की पूर्वाह्न यहां लोनिवि डाक बंगले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समूचा उत्तर प्रदेश गहरे बिजली संकट से जूझ रहा है। नगीना लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे जनपद बिजनौर की हालत और अधिक बदतर है। अत्यधिक बिजली कटौती, ट्रिपिंग, कम वोल्टेज के साथ ही खराब ट्रांसफारमरों की समय पर मरम्मत या प्रतिस्थापन न होने से जनता त्रस्त है। खेतों की सिंचाई, पढ़ाई, उद्योगधंधों, छोटे का...