कन्नौज, अप्रैल 29 -- गुरसहायगंज। भारतीय किसान यूनियन ने बिजली समस्या को लेकर गंभीर रुख अख्तियार किया है। बताया कि जल्दी बिजली समस्या हल न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। समस्या को लेकर एसडीओ से वार्ता की। एसडीओ ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है। भाकियू (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने पावर कारपोरेशन के एसडीओ से किसानों के साथ बैठक कर बात की। बताया कि ग्रामीण इलाकों में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। किसानों के निजी नलकूपों को पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण फैसले सूख कर बर्बाद हो रही है। लंबे समय से एक ही स्थान पर टिके संविदा ठेका कर्मियों की मनमानी के कारण बिजली समस्या और ज्यादा गंभीर हो रही है। उनके द्वारा किसानों का शोषण भी किया जा रहा है। एसडीओ ने किसान नेताओं को जल्द बिजली समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...