आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग की भी कलई खुल गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक बुधवार रात और गुरुवार दिन में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई। शहर के घनी आबादी वाले कई मोहल्लों में रातभर बिजली गुल रही। जिसके चलते लोग सो नहीं पाए। ट्रिपिंग के साथ लोकल फॉल्ट होने के कारण आठ घंटे में 20 बार बिजली कटौती हुई। शहर के बीचोबीच बसे खत्री टोला, कुर्मी टोला, गुरु टोला, सदावर्ती, कटरा, शहर से सटे कोलघाट, कोल बाजबहादुर में बुधवार रात 11 बजे बिजली चली गई। कई इलाकों में रातभर बिजली नहीं आई। कुछ इलाकों में किसी तरह दो घंटे बाद आपूर्ति शुरू हुई। लोग परेशान होकर बिजली विभाग के अफसरों को फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। अधिकारी और कर्मचारी लोगों के फोन नहीं उठा रहे थे। रातभर बिजली की आवाज...