पीलीभीत, जून 1 -- बिलसंडा, संवाददाता। गर्मियों में करोड़ों खर्च के बाद भी उपभोक्ताओं की बिजली समस्या खत्म नहीं हो पाई। शुक्रवार सुबह आंधी-बारिश के बाद ध्वस्त बिजली व्यवस्था को ठीक करने में कर्मचारी जुटे रहे। शाम होते-होते सप्लाई शुरू हुई। एक के बाद एक ऊंचा मन्दिर, मेन बाजार, ठाकुरद्वारा रोड, मदन मोहन कालोनी, हाइवे पर पुरानी बड़ौदा बैंक से लेकर अधिकांश जगह बिजली के लो-वोल्टेज के बाद उपभोक्ता गर्मी में रात भर परेशान रहे। ऊंचा मंदिर के पास व्यवसायी अखिल अमित अग्रवाल के घर के पास केब्ल में आग के बाद ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत की, लेकिन काफी देर बाद भी सप्लाई न बंद करने पर गुस्साए लोग बिजलीघर पहुंच गए, जमकर हंगामा किया। पुलिस पहुंच गई। उपभोक्ताओं का कहना था कि एक तो सप्लाई नहीं मिल पा रही ऊपर...