उन्नाव, फरवरी 10 -- उन्नाव, संवाददाता। जिलेभर में निजी लाइनमैन, एसएसओ की जिम्मेदारी नई संस्था को सौंपी गई है। वर्ड क्लास संस्था एक वर्ष तक जिले में सेवाएं देगी। एसई ने बताया कि बेसिल कंपनी की समय सीमा इसी दिसंबर महीने में खत्म हो गई थी। ऐसे में टेंडर प्रक्रिया कराकर नई संस्था का चयन पूरा हुआ है। असल में, जिले के 52 बिजली घरों में 670 लाइनमैन, 150 एसएसओ के अलावा कुल 950 लोगों स्टॉफ काम करता है। इसके लिए आउट सोर्सिंग पर भर्ती कराई जाती है। वर्ष 2023-24 में बेसिल कंपनी को इन कर्मियों का ठेका दिया गया था। दिसंबर में समय सीमा खत्म हुई तो वर्ल्ड क्लास नामक संस्था का चयन कर लिया गया। समय सीमा के पहले नई भर्ती वाले 55 कर्मी हटाए असल में संस्था ने समय सीमा खत्म होता देख नई भर्तियां कर डालीं। 890 का स्टाफ बढ़कर 950 पर आ गया। समय सीमा खत्म हुई तो नई ...