हरदोई, जुलाई 16 -- हरदोई, संवाददाता। लाखों रुपए खर्च होने के बाद जिला अस्पताल परिसर में बिजली व्यवस्था सही नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से डिजिटल एक्स-रे मशीन सही होने के बावजूद चल नहीं पा रही है। जिसके चलते मरीजों को फिर से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन पर ही एक्स-रे जांच करानी पड़ रही है। जिसके चलते न तो उन्हें एक्स-रे फिल्म न मिल पा रही है और नहीं एक्स-रे रिपोर्ट सिर्फ मोबाइल पर फोटो खिंचवाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन तो सही हो गई है, लेकिन जिम्मेदारों का कहना है की वोल्टेज कभी तो 400 के ऊपर आ जाता है, तो कभी ढाई सौ से नीचे चला जाता है। जिसके कारण डिजिटल एक्सरे मशीन के कोई कोई उपकरण पकने का डर रहता है। अगर लो वोल्टेज में डिजिटल एक्सरे मशीन चलाई जाती है तो फिर उसकी फिल्म सही नहीं निकलती है। ...