संभल, सितम्बर 15 -- बिजली विभाग मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में विद्युत आपूर्ति को निरन्तर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाएगा। इसके लिए सोमवार से 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह चलाया जाएगा। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि अनुरक्षण माह में सभी जनपदों मे उपकेन्द्रों पर स्थापित पावर परिवर्तक, वीसीबी का अनुरक्षण, 33/11 केवी स्विच यार्ड, 33/11 केवी पावर ट्रासफार्मर का अनुरक्षण, 33 केवी लाईन, 11 केवी लाईन का अनुरक्षण तथा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर का अनुरक्षण, क्षमतावृद्धि, लाइनों की मरम्मत, ट्रासफार्मर की मरम्मत आदि अनुरक्षण कार्य किए जाएगें। अधिकारी निरीक्षण कर तकनीकी कमियों को दूर करेगें। इस अनुरक्षण माह के तहत स्विच यार्ड, पावर ट्रासर्फार, वीवीबी, विद्युत लाईनों, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस, क्षमतावृद्धि आदि कार्य य...