रामपुर, सितम्बर 11 -- सपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को गांव धावनी हसनपुर पहुंचा। यहां उन्होंने मृतक राजीव कुमार के परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान तजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि स्वागत द्वार बना रहे मजदूरों को हाईटेंशन लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में छह मजदूर घायल हो गए थे और इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी। कहा कि वह बिजली विभाग से मांग करते हैं कि मृतक और घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। सरकार भी इस दुख की घड़ी में उनकी सारथी बने। वहीं, सांसद प्रतिनिधि अथर अली खान, अनस खान सहित प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही पार्टी फंड से भी मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर तजिंदर सिंह विर्क, अथर अली खान, मौ. अनस खान, संतराम सागर, नजीर...