फिरोजाबाद, मई 26 -- विद्युतकर्मियों के 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आन्दोलन को देखते हुए शान पूरी तरह अलर्ट हो गया है। शासन ने विद्युत विभाग में सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह हड़ताल को देखते हुए अभी से वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा है कि विभाग में अग्रिम आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जो भी कर्मचारी अवकाश पर है उन्हें तत्काल कार्य पर लौट से संबंधित पत्र जारी कर दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान नही...