लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक लखनऊ मध्य रविदास मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की ओर से बिजली विभाग वर्टिकल व्यवस्था लागू किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि जहां यह व्यवस्था लागू है वहां उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। कर्मचारियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बावजूद इसके 15 नवंबर से इसे लखनऊ में लागू करने की योजना से लग रहा है कि प्रदेश की बिजली आपूर्ति प्रणाली को निजी संस्थानों को सौंपने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। कहा कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति इस नीति का विरोध केवल कर्मचारियों के हित में नहीं, बल्कि प्रदेश की समस्त जनता के हितों की रक्षा के उद्देश्य से कर रही...