मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिजली का टैरिफ चेंज करने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत के बाद विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बुधवार को सकरा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय की जांच की। इस दौरान मामले में कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान दीपक मिश्र सहित दो की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है। वहीं, एक अन्य आरोपित सकरा थाने में सुस्ता गांव निवासी भिखारी ठाकुर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध सकरा थाने में केस दर्ज कराया गया। इसके साथ ही प्रमंडल कार्यालय की तमाम फाइल को जांच के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय लाया गया है। अधीक्षण अभियंता के आदेश पर सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने केस कराया है। वहीं, थानाध्यक्ष सुखविंद्र ने कहा कि छानबीन चल र...