नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बिजली बिल में बड़े पैमान में घालमेल किया गया है। अभियंताओं ने 59 बिजली बिल को रीडिंग घटाकर रिवाइज कर दिया। लगभग 31 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि लाखों रुपये के बिल को हजारों रुपये में तब्दील कर दिया। 59 बिजली बिल का जून महीने में कुल बकाया लगभग 31 लाख रुपए था और जुलाई महीने में रिवीजन के बाद कुल बकाया 24 लाख 764 रुपए हो गया। जबकि इन बिजली कनेक्शनों का न तो मीटर चेंज हुआ और न ही बिजली बिल जमा हुआ। सबसे अधिक वाराणसी जोन प्रथम और वाराणसी जोन द्वितीय में खेल किया गया है। वाराणसी प्रथम जोन के सात बिजली बिल की यूनिट घटाई गई। लगभग 6,11,866.05 के बिजली बिल में संशोधन कर 8,427.86 में तब्दील कर दिया। वाराणसी प्रथम जोन के बरईपुर डिविजन में चार बि...