रामपुर, जून 25 -- मिलक। मंगलवार को बिजली विभाग के निजीकरण रोकने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि बिजली विकास का आधार है। बिना बिजली के कोई रह नहीं सकता। सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को बिजली सुलभ हो। निजी कम्पनियां बिजली से मुनाफा कमाने के लिए बिजली के रेट बढ़ाएंगे। बिजली विभाग के घाटे का जो तर्क दिया जा रहा है वह आधारहीन है। बिजली के निजी क्षेत्र में जाने से आम आदमी के बिजली का उपयोग करना दुर्लभ हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने के राजेश यादव, प्रदीप यादव, रवि यादव, बाबी यादव, रविंद्र यादव, रवि, अरविंद, मुनेंद्र, सुनील यादव, अशोक, सनी और प्रदीप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...