फिरोजाबाद, मई 11 -- विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में चलाया जा रहा आंदोलन 14 मई तक स्थगित कर दिया है। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद दी। कहा कि भारत-पाक के बीच टकराव को देखते हुए संगठन के केंद्रीय नेतृत्व में निर्णय लिया है। केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा है कि ऐसी परिस्थिति में उनका संगठन पूरी तरह देश के साथ है तथा अपनी सेना के हर कदम का स्वागत करता है। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विभांशु कुमार ने कहा कि देश की सीमा पर हमारी सेना द्वारा जो कदम उठाए जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है तथा हर कोई इसका समर्थन करता है। हमारी सेना द्वारा दुश्मन को जो जवाब दिया है उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व को दिखा दिया कि आज के भारत से टक्कर लेन...