मधुबनी, जून 26 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। गर्मी और बरसात में बिजली की बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए बिजली विभाग ने दूसरा फ्यूज कॉल कंप्लेंन नंबर जारी कर दिया है। पूर्व से एक फ्यूज कॉल नंबर चल रहा था। जहां शिकायतें आ रही थी। शिकायतों की संख्या बढ़ने पर लोगों को एक नंबर से कॉल वेटिंग में आता था, जिसके कारण दूसरे नंबर की सुविधा दी गई है। औसतन 150 से ज्यादा शिकायतें आ रही है। सोमवार को फ्यूज कॉल कंप्लेन काउंटर पर पंजी में दर्ज शिकायत और उसके निष्पादन की औचक जांच की गई। कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कुमार, एसडीओ एवं कॉल सेंटर के नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के साथ जांच को पहुंचे। उन्होंने काउंटर कर्मी के रजिस्टर में हर एक एंट्री को देखा और बिंदु बार जानकारी ली। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 24 घंटे (छुट्टी के दिनों में भी) यह कॉल सेंटर चालू रहता...