मुजफ्फर नगर, मई 22 -- आरडीएसएस योजना के अंतर्गत मैसर्स एलएंडटी द्वारा जिलेभर में विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के लिए जर्जर तार व खम्भे बदले गए हैं, लेकिन इन कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी की है। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एमडी पावर कारपोरशन से पत्राचार कर जांच कराने को कहा। उधर एमडी ने गड़बड़झाला की शिकायत मिलने पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम में बिजली विभाग के एक एसई, ईई व एसडीओ को शामिल किया गया है। बता दें कि जनपद के शहरी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बदले गए जर्जर तार और खम्भों में बड़ा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट का आरोप है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जनपद में बिजली...