अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर बिजली विभाग की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को एई व एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। विजिलेंस जेई को कार्यशाला भेजा गया है। एसडीओ नवनीत कुमार ने गौंडा के गांव सुबकरा में ट्रांसफार्मर बदलवाने के बदले 5,580 रुपये की मांग के आरोप की जांच की थी। जांच के बाद जेई योगेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया था। उधर, विजिलेंस के जेई रामवीर सिंह को उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शिकायतों के चलते कार्यस्थल से हटाकर कार्यशाला भेजा गया है। कार्यशाला के जेई रवि को विजिलेंस से संबद्ध कर दिया। इसके अलावा कार्यशाला एई राजकुमार को राजस्व और राजस्व के एई अमित कुमार को कार्यशाला भेजा गया है। गौंडा एसडीओ नवनीत कुमार को जट्टारी और जट्टारी से पियूष द्विवेदी को गौंडा का चार्ज दिया है।...