मऊ, सितम्बर 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। अखिल भारतीय नौजवान सभा के सदस्यों ने तहसील गेट पर गुरुवार को दोपहर में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में जबरन विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध धन वसूली आदि समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी को सौंपा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य सचिव कामरेड रामकुमार भारती के नेतृत्व में अखिल भारतीय नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूश की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा विद्युत स्मार्ट मीटर, चेकिंग, अवैध वसूली, उत्पीड़न, उपभोक्ताओं के नाम से गलत बिल भेजकर उसे पुन: ठीक करने के नाम पर शोषण करने के खिलाफ नारेबाजी की। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के ...