संभल, जुलाई 28 -- आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। आजाद अधिकार सेना के प्रदेश महासचिव खिजर गौस के नेतृत्व में पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। उन्होंने कहा कि विभाग के भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश का हर नागरिक बुरी तरह से पीड़ित और प्रताड़ित है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने के साथ आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती पर तत्काल रोक लगा जाए। पूर्व में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कई गई भर्तियों को स्थाई की जाए। नए स्मार्ट मीटर का मीटर नबंर तीन दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड किए जाने तथा बिल रिवीजन के नाम पर भ्रष्टाचार क...