कौशाम्बी, जून 1 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के ग्रामीण क्षेत्र चकमाहपुर पांडेयमऊ में करीब 12 दिन से बिजली गुल है। तकरीबन 150 घरों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। आंधी में गिरे बिजली के खंभे नए नहीं लगवाए जाने के कारण यहां यह समस्या खड़ी हुई है। इससे परेशान लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने लगभग घंटे भर तक गांव में प्रदर्शन किया। 24 घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी है। दोआबा के विभिन्न हिस्सों में 20 मई को बारिश के साथ तेज आंधी भी आई थी। इस दौरान चकमाहपुर पांडेयमऊ गांव में लगे करीब सात विद्युत पोल टूट गए थे। परिणाम हुआ कि यहां के लगभग 150 घरों की बत्ती गुल हो गई। गांव की ललिता देवी, जानकी देवी, सुशीला, किरन, तिलक यादव, देवी प्रसाद, राकेश पाल, अजय पाल, बिरजू आदि का कहना है कि इसकी ...