आरा, मई 14 -- -कृषि कनेक्शन लेने पर महज 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल का करना होता है भुगतान आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में पंचायत स्तर पर बिजली विभाग की ओर से कैंप लगा कृषि कनेक्शन दिया जा रहा है। बीते पांच मई से जून माह के अंत तक जिले की सभी पंचायतों में दो दिन कृषि कनेक्शन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के आरा डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक मात्र 138 किसानों की ओर से ही कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है। किसानों को कैंप का लाभ लेना चाहिए। आज गुरुवार को फरना, सकड्डी, बिरमपुर, महुली, कारीसाथ, सरथुआ और पंडुरा पंचायत में कैंप आयोजित किया जाना है। वहीं 16 मई को मखदुमपु...