बरेली, फरवरी 20 -- बिल की बकाया राशि का भुगतान न करने पर कटे विद्युत कनेक्शनों को खुद जोड़ कर उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर बिजली विभाग को क्षति पहुंचा रहे हैं। बिजली अधिकारियों ने क्षेत्र में जांच के दौरान ऐसे 53 मामले पकड़े। जेई ने इन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराए हैं। नगरीय उपकेंद्र एवं शाही उपकेंद्र के अवर अभियंता करुणेश मिश्रा की टीम ने गत दिनों जांच में विक्रमपुर, कस्बा मीरगंज की इमामवाड़ा मार्केट वाली गली में विभाग की बिना अनुमति के केबल जोड़ कर बिजली का उपयोग करने के 29 मामले पकड़े थे। जेई ने इन 29 उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। ग्रामीण उपकेंद्र के जेई सोमप्रकाश की टीम ने गहवरा में गत दिनों 70 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे थे। जांच में इनमें से 24 उपभोक्ताओं के घरों में बिज...