पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर। पचास हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को बिजली से वंचित करने का अभियान जारी है। गुरुवार को बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 35 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लिए थे। बकाया जमा करने में उपभोक्ताओं के दिलचस्पी न लेने पर बिजली विभाग का अभियान जारी है। शनिवार को अभियान के तहत 33 उपभोक्ताओं के घर और दुकानों पर लगे मीटर उखाड़े गए। एसडीओ मोहित गुप्ता ने बताया कि बकाया जमा न करने डिस्कनेक्शन अभियान चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...