कन्नौज, जुलाई 20 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सीमांत नगर और हमीद नगर के सैकड़ों परिवार इन दिनों बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं। लोगों का आरोप है कि विभाग ने लाईन शिफ्ट कराने का लिखित आश्वासन दिया था पर अब, विभाग अपने ही वादे से मुकरता नजर आ रहा है। विभाग ने 161 लोगों को नोटिस थमाया है, जिसमें कहा गया है कि उनके घर बिजली लाइन के नीचे अनधिकृत निर्माण" के तहत आते हैं और जानमाल की किसी भी हानि की जिम्मेदारी स्वयं मकान मालिक की होगी। विभाग ने लोगों को 15 दिन के भीतर निजी खर्चे पर लाइन शिफ्ट कराने का फरमान भी जारी कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले वर्ष सितंबर माह में जर्जर बिजली लाइन गिरने से हुए हादसे में 25 से 30 लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए थे। इसक...