मथुरा, फरवरी 9 -- बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा में 120 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। अवैध केबलों को जब्त कर लिया। एक करोड़ से अधिक के बकाए पर 750 से अधिक कनेक्शन कटवाए और मीटर उखाड़े। जैंत एवं वृंदावन में विजिलेंस टीम कर्मचारियों के साथ रही। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों एवं बकाएदारों में खलबली मची रही। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन के निर्देश पर शहर एवं देहात में विशेष अभियान चलाया गया। देहात मंडल के प्रथम डिवीजन में 27, कोसी में 20, गोवर्धन में 18, लक्ष्मीनगर में 20, मांट में 7, शहरी क्षेत्र में 26 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। शहर एवं देहात क्षेत्रों में 750 से अधिक कनेक्शन कटवाए गए। 85 लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया। जैंत एवं वृंदावन क्षेत्र में टीमों ने विजिलेंस के साथ कार्रवाई की। प्रभारी शिव...