रामपुर, अगस्त 26 -- बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 12 लोगों को खिलाफ रिपोर्ट र्दज कराई है।अधिशासी अभियंता ने लोगों से बिजली चोरी न करने और अपने कनेक्शन कराने की अपील की हैl क्षेत्र में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अगस्त माह में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर चलाये गए अभियान के अंतर्गत 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।ओर उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली चोरी न करें अपने घरों में बिजली के कनेक्शन कराए और कार्रवाई से बचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...