पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली विभाग ने बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी 5000 रुपए और इससे अधिक का बकाया रखने वालों का एक तरफ जहां लाइन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है वहीं विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध मामले भी दर्ज किया जा रहे हैं। इससे एक बार फिर उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि जिले में लगभग 6 लाख 30 हजार विद्युत उपभोक्ता है। इनमें अधिकांश ग्रामीण इलाके में बकाया चल रहा है। बड़े बकायदारों का विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्णिया पश्चिमी जोन के अंतर्गत कुल 51 हजार 105 बड़े बकायेदारों के पास कम से कम 62 करोड़ 39 लाख रुपए का बकाया चल रहा है और इसी कारण लाइन डिस्कनेक्ट तेजी से किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिजली विभाग के एसटीएफ की टीम उन तमाम उप...