लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- खमरिया। बेलतुआ पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली कटौती की सूचना पावर कारपोरेशन को मंहगी पड़ गई। चोरों ने पावर हाउस से चंद फासले पर लगे दो ट्रांसफार्मर का तेल निकाल लिया। बिजली विभाग को करीब एक लाख रुपयों का नुकसान हुआ। 28 अप्रैल सोमवार देर रात पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और दीपू सिंह के फार्म पर लगे थ्री फेज के दो ट्रांसफार्मर का तेल चोर चोरी कर ले गए। तेल चोरी करने के दौरान चोरों ने ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ भी की। अनुमान है कि इससे बिजली विभाग को करीब एक लाख रुपयों का नुकसान हुआ। सोमवार को बेलतुआ पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ब्रेक डाउन लिया गया था। जेई रवि कुमार ने ब्रेक डाउन सम्बन्धी सूचना भी प्रसारित की थी। आशंका है चोरों ने बिजली विभाग की इस नोटिस का फायदा उठा लिया। चोर...